फूलों सी तुम – Valentine Day Par Poem
फूलो सी तुम, फूलो की महक सी तुम्हारी बातें।
तस्वीर तुम्हारी ऐसी जो खुशबू चारो ओर फैलादे।
देखू अगर आंखे तुम्हारी,तो पूरा संसार ये दिखादे।
देखू अगर तुम्हे गौर से तो दुआ करू बस उससे, छीन ले चाहे सब मुझसे बस इसे अपना बना दे।
फूलों सी तुम , फूलों की महक सी तुम्हारी बातें।
प्यारा सा ये फूल कितना,इस फूल के इतने भंवरे दीवाने।
मैं तो बस एक छोटा सा कांटा जो आया बस इस बचाने।
ये फूल है प्यारा सा इसे खिलने दो,मत ले जाओ इसे अपना घर सजाने।
अ फूल बन जाओ ना तुम मेरे, फिर चलो साथ ये दुनिया महकाने।
फूलों सी तुम, फूलों की महक सी तुम्हारी बातें।।
Dheeraj Kumar Sharma