२६ जनवरी के लिए शायरी – 26 January Shayari In Hindi
२६ जनवरी २०२२ आने वाला है और इसके लिए “26 January Shayari In Hindi” आप जरुर खोज रहे होंगे. आज हम आपके सामने 26 जनवरी के लिए शायरी पेश कर रहे हैं.
मेरे वतन के लिए ताकत बनूँगा,
कुछ ऐसे मैं हिफाजत करूँगा,
शहीद हो जाऊं तो भी गम नहीं,
मर कर भी सलामत रहूँगा.
वतन की मिट्टी माथे लगाकर,
मैं गुरुर कर रहा हूँ,
बड़े होने का गुमान भी होगा,
तो इस तरह दूर कर रहा हूँ.
New 26 January Shayari
कंधा मिलाकर देश के लिए चलो,
एकता का काम सब ऐसे करो,
वतन के लिए शहीद ना हो सको तो,
अपने वतन के अच्छे इन्सान बनो.
देश की सलामती की दुआ है,
क्योंकि देशभक्ति का असर हुआ है,
कुछ भी करो वतन के लिए करो,
आज तक सबसे यही कहा है.