Song Name : Aise Na Chhoro
Singer : Guru Randhawa
Lyrics : Rashmi Virag
Music : Manan Bhardwaj
Music Label : T-Series
Intro : हाल ही में Guru randhawa new song “Aise Na Chhoro Muje Song Lyrics In Hindi” रिलीज़ हुआ है। जो कि एक trending song बना हुआ है। उम्मीद है ये Song lyrics आपको जरूर पसन्द आएगी।
Shayari :
कहते थे जो छोड़ दो सारी बुरी आदतें,
आज हमारी सबसे बुरी आदत बने बैठे हैं,
इक वो है जो खुश है किसी और के साथ,
एक हम है जो अपनी बुरी हालत करे बैठे हैं।
Lyrics :
रब्बा…
रूठोगे मनाऊंगा मैं,
कसमें निभाऊंगा मैं,
दर्द तेरे लेके सारे,
खुलके मुस्कुराउंगा मैं,
उफ्फ तक करुंगा ना मैं,
गम तेरे चुराऊंगा मैं,
बात ना करो जाने की,
पल में मर ही जाऊंगा मैं,
ऐसे ना छोड़ो मुझे…×4
तेरे बिना जीना छोड़ो,
चल भी ना पाऊंगा मैं,
ज़खम ये जुदाई वाले,
भर ही ना पाऊंगा मैं,
जिंदगी से तू गया तो,
जिंदगी से जाऊंगा मैं,
बात ना करो जाने की,
पल में मर ही जाऊंगा मैं,
ऐसे ना छोड़ो मुझे…×3
मेरी आँखों में तुम्हारे ख़्वाब हो
और तुम ना हो,
पास मेरे याद तेरी साँसे ले
और तुम ना हो, ×2
हो गया जो ऐसा तो फिर,
सांस ना ले पाऊंगा मैं,
टूट जाऊंगा मैं पूरा,
जुड़ ही ना पाऊंगा मैं,
ऐसे ना छोड़ो मुझे…×4
बाद मेरे आँखों में
है दुआ के आंसू
कोई आये ना आये ना आये ना,
जा रहा हूं मैं दुनिया से,
पर ना जाने तू क्यूं दिल से,
जाये ना जाये ना जाये ना,
पार जाके आसमां के,
लौट नहीं पाऊंगा मैं,
बात मेरी लिख के ले लो,
तुमको याद आऊंगा मैं,
पूछेगा ख़ुदा जो मुझसे,
नाम मेरे कातिल का तो,
है कसम चाहे कुछ भी हो,
कुछ नहीं बताउंगा मैं,
ऐसे ना…
Conclusion : आज की पोस्ट में Guru randhawa new song “Aise Na Chhoro Muje Song Lyrics In Hindi” पेश की है। उम्मीद है ये trending song आपके दिल को जरूर छुएगा।