नमस्कार, मेरा नाम योगेन्द्र “यश” है और आप Writers की दुनिया में हैं। “Kaifi Azmi Shayari” का एक शायराना सफ़र आज आपके लिए लेकर आया हूँ। उम्मीद है ये शायराना सफर तय करके आप कैफ़ी आज़मी साहब के जीवन से प्रेरणा जरूर लेंगे। “Shayar Kaise Bane” ये प्रश्न ज्यादातर शायर पूछ रहे हैं। इसके लिए इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढ़ें।
कैफ़ी आज़मी शायरी, केवल शायरी तक सीमित ना रहकर बॉलीवुड फिल्मों में मशहूर गीतों का रूप ले चुकी है। क्या आप जानना चाहते हैं, कैफ़ी आज़मी शायर कैसे बने, कौनसी बातें ऐसी हुई जिसने कैफ़ी आज़मी साहब को एक मशहूर शायर बना डाला। इस शायराना सफ़र को पढ़ने से ज्यादा आपको सुनना ज्यादा प्रभावित करेगा। देखिए नीचे दिए गए वीडियो को।